Tuesday, May 7 2024 | Time 04:10 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रेजुएट कॉलेज में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं से बिना लालच वोट करने की अपील

लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रेजुएट कॉलेज में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं से बिना लालच वोट करने की अपील
मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क:-हरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार ग्रेजुएट कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शामिल उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम निबंधन के आखिरी तारीख 26 अप्रैल को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जिनका भी नाम दर्ज नहीं हो पाया है वे फॉर्म 6 जरूर भरें. ताकि लोकसभा के चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र की मजबूत में अपनी भागीदारी निभा सकें.  

 

उप विकास आयुक्त ने नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर विशेष रूप से सक्रिय संवाद कर मतदान क्यों जरूरी है इस विषय पर परिचर्चा भी की. उन्होंने कहा कि एक-एक मतदाता के वोट से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है. मतदान से ही तय होता है कि हमारे क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेदार व जागरूक हैं. नैतिक मतदान ही मजबूत लोकतंत्र की धुरी है. ऐसे में सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से 25 मई को मतदान कर अपने देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक का कर्त्तव्य अवश्य निभाएं.

मौके पर सभी युवा मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाए गए विभिन्न तरह के एप जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, के बारे में जानकारी दी गई. खासकर सी-विजिल एप्प जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है, वोटर हेल्पलाइन एप, टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी दी गई.  इस दौरान सभी ने मतदाता शपथ लेते हुए आगामी चुनाव में मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.
अधिक खबरें
गुड़ाबांदा में 5 दिन में बांट दी जाएगी मतदाता पर्ची, गैर हाजिर व मृत वोटर की बनेगी सूची
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:58 PM

गुड़ाबांदा प्रखंड में मतदाता पर्ची बांटने का अभियान शुरू होने जा रहा है. यहां मतदाताओं के घर-घर पर्ची बांटी जाएगी. पर्ची बांटने का काम मंगलवार से शुरू होगा.

बागबेड़ा पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधियों को दबोचा
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:55 AM

जमशेदपुर की बागबेड़ा पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय के पास छापेमारी कर तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हरिजन बस्ती निवासी अजय बाल्मिकी, रेलवे कॉलोनी निवासी विजय मुखी और गांधी नगर निवासी बजरंगी झा को गिरफ्तार किया है.

जमशेदपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रणव महतो समेत आखिरी दिन 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कुल 32 उम्मीदवार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:08 PM

:जमशेदपुर लोकसभा सीट से कल 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. आखिरी दिन सोमवार को 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. आखिरी दिन जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है,

आइसीएसइ में 95 फीसद अंक पाकर अक्षिता सिंह बनी जेएच तारापोर स्कूल की टापर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 4:33 PM

व्यवसायी एवं कांग्रेस पार्टी के क्रांतिकारी युवा नेता अभिजीत सिंह की पुत्री अक्षिता सिंह जेएच तारापोर स्कूल की टापर बनी हैं. अक्षिता ने आईसीएसई कॉमर्स में 95% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बन जमशेदपुर का नाम रोशन किया है.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र बना लोकसभा जाने का गेटवे, विद्युत के बाद अब समीर कतार में
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 2:04 PM

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र लोकसभा जाने का गेटवे बन गया है. सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर का सांसद बनने से पहले बहरागोड़ा के विधायक थे. बाद में उन्हें भाजपा ने लोकसभा का टिकट दिया और जमशेदपुर संसदीय सीट से जीत कर विद्युत वरण महतो सांसद बने थे.