Tuesday, May 7 2024 | Time 03:52 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


लोकसभा चुनाव को लेकर बने चेक नाका पर वाहनों की जांच की होगी वेब कास्टिंग, डीसी अनन्य मित्तल ने दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर बने चेक नाका पर वाहनों की जांच की होगी वेब कास्टिंग, डीसी अनन्य मित्तल ने दिए निर्देश

 मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क:-लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अंतर्जिला व अंतर्राज्यीय  चेक नाका बनाए गए हैं. इन चेक नाका पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. डीसी अनन्य मित्तल ने निर्देश दिया है कि इस चेकिंग की वेब कास्टिंग की जाए. ताकि, अधिकारी वेब कास्टिंग के जरिए चेक नाका पर हो रही चेकिंग की निगरानी कर सकें. डीसी अनन्य मित्तल ने निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने किया ने इस दौरान सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग सह एमसीएमसी, जिला नियंत्रण कक्ष एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम में पहुंचकर कोषांगों के काम को देखा. इस दौरान, कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे काम की जानकारी ली. साथ ही कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण काम में लापरवाही नहीं बरतें. सजग और तत्पर होकर समय से काम का निष्पादन करें .

 

 बंदोबस्त कार्यालय में शिफ्ट होगा सामग्री कोषांग

सामग्री कोषांग के निरीक्षण में निर्वाचन से संबंधित प्रपत्रों और सामग्रियों का मिलान संख्यात्मक रूप से व गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए.  साथ ही सामग्री कोषांग को बंदोबस्त कार्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. आईटीडीए कार्यालय में संचालित मतपत्र कोषांग के निरीक्षण में पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की प्रक्रिया की जानकारी ली. यहां डीसी ने बड़ी बारीकी से कागजात का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया जटिल जरूर है, लेकिन सजग होकर काम करें तो सब कुछ आसान हो जाता है.



पेड न्यूज के बारे में भी ली जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया और एमसीएमसी कोषांग के निरीक्षण में कार्यप्रणाली पर संतोष जताया. इस मौके पर उन्होंने प्रभारी अधिकारी सह जिला जनसंपर्क अधिकारी तथा कर्मियों से पेड न्यूज की निगरानी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, मीडिया सर्टिफिकेशन आदि को लेकर जानकारी ली. साकची स्थित जिला कंट्रोल रूम और सी-विजिल कंट्रोल रूम के निरीक्षण के क्रम में 24x7 एक्टिव रहते हुए आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को अवगत कराने, चेकनाका पर वाहनों की जांच का वेबकास्टिंग से मॉनिटरिंग आदि के निर्देश दिए.  इस मौके पर पालीवार प्रतिनियुक्त कर्मियों के उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित नहीं रहने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह समेत संबधित कोषांग के अधिकारी उपस्थित थे.
अधिक खबरें
गुड़ाबांदा में 5 दिन में बांट दी जाएगी मतदाता पर्ची, गैर हाजिर व मृत वोटर की बनेगी सूची
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:58 PM

गुड़ाबांदा प्रखंड में मतदाता पर्ची बांटने का अभियान शुरू होने जा रहा है. यहां मतदाताओं के घर-घर पर्ची बांटी जाएगी. पर्ची बांटने का काम मंगलवार से शुरू होगा.

बागबेड़ा पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधियों को दबोचा
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:55 AM

जमशेदपुर की बागबेड़ा पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय के पास छापेमारी कर तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हरिजन बस्ती निवासी अजय बाल्मिकी, रेलवे कॉलोनी निवासी विजय मुखी और गांधी नगर निवासी बजरंगी झा को गिरफ्तार किया है.

जमशेदपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रणव महतो समेत आखिरी दिन 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कुल 32 उम्मीदवार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 5:08 PM

:जमशेदपुर लोकसभा सीट से कल 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. आखिरी दिन सोमवार को 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. आखिरी दिन जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है,

आइसीएसइ में 95 फीसद अंक पाकर अक्षिता सिंह बनी जेएच तारापोर स्कूल की टापर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 4:33 PM

व्यवसायी एवं कांग्रेस पार्टी के क्रांतिकारी युवा नेता अभिजीत सिंह की पुत्री अक्षिता सिंह जेएच तारापोर स्कूल की टापर बनी हैं. अक्षिता ने आईसीएसई कॉमर्स में 95% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बन जमशेदपुर का नाम रोशन किया है.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र बना लोकसभा जाने का गेटवे, विद्युत के बाद अब समीर कतार में
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 2:04 PM

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र लोकसभा जाने का गेटवे बन गया है. सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर का सांसद बनने से पहले बहरागोड़ा के विधायक थे. बाद में उन्हें भाजपा ने लोकसभा का टिकट दिया और जमशेदपुर संसदीय सीट से जीत कर विद्युत वरण महतो सांसद बने थे.