Wednesday, May 8 2024 | Time 07:11 Hrs(IST)
 logo img
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज खूंटी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
  • पाकुड़ से हज के लिए जत्था रवाना
  • बराही धाम का वार्षिक महोत्सव, मां भगवती जागरण व भव्य भंडारे के साथ संपन्न
देश-विदेश


कौन है वो पाकिस्तानी लड़की जिसके अंदर धड़क रहा 'हिंदुस्तानी दिल'

कौन है वो पाकिस्तानी लड़की जिसके अंदर धड़क रहा 'हिंदुस्तानी दिल'
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क:-पाकिस्तान की एक युवती का चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया. कराची की रहने वाली आयशा राशिद (19) नाम की महिला को 2019 में दिल की बीमारी से पीड़ित होने के कारण कार्डियक अरेस्ट हुआ था. जिसके बाद आयशा इलाज के लिए भारत आई थी. हालांकि, कुछ दिनों बाद सुधार न होने पर आयशा जून 2023 में चेन्नई लौट आईं. इलाज के दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. आयशा के आर्थिक संघर्ष को देखते हुए डॉ. के.आर. चेन्नई में एमजीएम हेल्थकेयर के प्रसिद्ध हृदय प्रत्यारोपण सर्जन बालाकृष्णन ने मदद की. और 31 जनवरी 2024 को एक दिल दिल्ली से चेन्नई लाया गया.

 

10 महीने से हृदय का इंतजार कर रही थी आयशा

डॉ. बालाकृष्णन ने कहा कि आयशा पहली बार 2019 में उनके पास आई थी. हमें सीपीआर करना पड़ा और एक कृत्रिम हृदय पंप लगाना पड़ा. बाद में वह वापस पाकिस्तान चली गईं लेकिन कुछ समय बाद उन्हें फिर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन्हें बार-बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता था. पाकिस्तान में यह संभव नहीं था क्योंकि वहां आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने बताया कि मरीज के साथ सिर्फ उसकी मां थी. उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. इसलिए, उन्होंने अश्वरयम ट्रस्ट के साथ मिलकर मदद मांगी. डॉ. बालाकृष्णन ने बताया कि हम ट्रांसप्लांट का सबसे बड़ा केंद्र हैं. हम हर साल लगभग 100 हार्ट ट्रांसप्लांट करते हैं. आयशा 10 महीने से दिल का इंतजार कर रही थी.

 

डॉक्टर और भारत सरकार को आयशा ने कहा धन्यवाद 

आयशा एक फैशन डिजाइनर बनने की इच्छा रखती है. अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने डॉक्टर और भारत सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने भारत लौटने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरा ट्रांसप्लांट हो गया. मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं. मैं दोबारा भारत आऊंगी. आयशा की मां सनोबर ने अपनी बेटी के ट्रांसप्लांट पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने पहले ही बोल दिया था आयशा सिर्फ ट्रांसप्लांट के बाद ही जीवित रह सकती हैं. मुझे खुशी है कि एक पाकिस्तानी लड़की के अंदर एक भारतीय दिल धड़क रहा है.' मैंने सोचा था कि ये कभी संभव नहीं होगा, लेकिन ऐसा हुआ.
अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

फिर आ रहा है  राजामौली की बाहुबली की नई सीरीज, इस दिन की जाएगी रिलीज
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:52 PM

स एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहूबली की रिलीज के इतने साल बीतने के बाद भी दर्शक के दिलों में आज तक फिल्म छाप बनाई हुई है. बाहुबली: बिग्निंग के बाद बाहुबली: द कन्क्लुजन भी देश ही नहीं दुनियां भर में प्यार के साथ साथ खूब पैसे भी बटोरे.वहीं इसके निर्देशक ने बताया है

अल्पमत में आई हरियाणा सरकार, 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन लिया वापस
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:46 PM

लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार बड़ा झटका लगा है. कारण, तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

पिछले एक महीने में 40 फीसदी गिरने के बाद अचानक से बढ़ा अनिल अंबानी का शेयर, आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान!
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:03 AM

एक बार फिर से चर्चा में हैं अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर . मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 177 रुपए तक हो गए. इस स्टॉक में कुछ दिन पहले गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन अब कमबैक करते नजर आ रहा है

CBSE NEWS : अगर MARKS से हैं असंतुष्ट तो कर सकते हैं आवेदन, CBSE ने जारी की तिथि
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:22 PM

CBSC नें कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं में मार्क्स वैरिफिकेशन को लेकर शेड्यूल जारी किया है. सीबीएससी ने आने वाले 20 मई तक दोनों कक्षाओं के नतीजे को जारी करने को लेकर आदेशित किया है. बता दें कि अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोइ तिथि निर्धारित नहीं की गई है.