न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार की रात को वोटर अधिकारी के बाद तेजस्वी यादव पटना में मस्ती करते हुए नजर आए. पटना के मरीन ड्राइव पर अपने भांजे और अन्य युवाओं के साथ तेजस्वी यादव डांस करते हुए और खूब मस्ती करते हुए नजर आए.
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भांजे के साथ मस्ती का वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया. लालू बिना चालू ई बिहार न होई गाने में थिरकते हुए तेजस्वी यादव का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. रोहिणी ने एक्स पर वीडियो डालने के बाद लिखा कि Mama- Bhanja Fun Unlimited at Patna Marine drive. सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भंज है अपने मामा की जान, दिल तो बच्चा है जी.... मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव.
यह भी पढ़े: बगोदर में कोयला लदे ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान