न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया. रांची एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त रनवे पर विमान की हाई लैंडिंग हुई. यात्रियों को ऐन मौके पर जोर का झटका लगा. लेकिन कुर्सी की बेल्ट लगी होने की वजह से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
पायलट की सूझ-बुझ से बड़ा हादसा होने से ताल गया और विमान रनवे पर बड़े आराम से लैंड कर गया. दूसरी तरफ विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके पश्चात विमान को एप्रोन पर लाया गया और एक-एक यात्रियों की विमान से उतरने ke उपरांत जांच की गई. जांच के पश्चात के पश्चात अभियंताओं ने तकनिकी खराबी की वजह से ग्राउंडेड घोषित कर दिया.
हालांकि, उस वक्त तक रांची से दिल्ली जा रहे विमान के यात्रियों की चेकिंग और बोर्डिंग हो चुकी थी. वहीं इंडिगों द्वारा घोषित की गई कि विमान को तकनिकी खराबी की वजह से ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया. जिसके बाद दोपहर 3.26 बजे विमान संख्या 6E5062 के यात्रियों को दिल्ली ले जाया गया. वहीं इस घटना को लेकर इंडिगो के अधिकारी ने कहा है कि तकनिकी खराबी की वजह से विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया. दोपहर की दूसरी फ्लाइट से सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा गया.
यह भी पढ़े: जमशेदपुर हाईवे पर लूटेरों का कहर, ग्राहक बनकर अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में डकैती की वारदात को अंजाम दिया