न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.
नया नियम हुआ लागू
पहले जहां कुछ वीजा कैटेगरी के लिए इंटरव्यू से छूट मिल जाती थी, वहीं अब यह सुविधा खत्म कर दी गई हैं. इसका सीधा असर भारतीय स्टूडेंट्स और वर्कर्स पर पड़ेगा, जिन्हें अब हर हाल में इंटरव्यू से गुजरना होगा. नए नियम से पहले H-1B वीजा पर काम कर रहे कर्मचारी या F-1 वीजा पर पढ़ाई कर रहे छात्र को इंटरव्यू वेवर मिल जाता था, अगर उनका वीजा 12 महीने से कम समय पहले एक्सपायर हुआ होता. यानी उन्हें केवल आवेदन भरना होता था और बिना इंटरव्यू दिए वीजा मिल जाता था लेकिन अब इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया हैं.
इस बदलाव का मतलब है कि स्टूडेंट्स और वर्कर्स को दूतावास जाकर यह साबित करना होगा कि वे अमेरिका में पढ़ाई या नौकरी के लिए ही जा रहे है और तय समय पर अपने देश वापस लौट आएंगे. सबसे अहम बात यह है कि अब 14 साल से कम उम्र के बच्चों और 79 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वीजा इंटरव्यू देना होगा. पहले इन आयु वर्गों को छूट दी गई थी.
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से भारतीय आवेदकों की मुश्किलें बढ़ेंगी, क्योंकि पहले से ही वीजा स्लॉट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता हैं. अब इंटरव्यू अनिवार्य होने से यह प्रक्रिया और समय लेने वाली हो जाएगी.