न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान के पायलट ने यह कदम तब उठाया जब विमान हवा में एक पक्षी से टकरा गया. घटना के समय विमान में कुल 272 यात्री सवार थे.
पक्षी से टकराने के कारण विमान के अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे विमान अस्थिर हो गया. हालांकि पायलट की तत्परता और कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान में घबराहट की स्थिति बन गई थी और यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पायलट ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए यात्रियों को शांत रहने का निर्देश दिया और विमान को सुरक्षित तरीके से नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा.
इस मामले में सीनियर एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रूही ने बताया कि इंडिगो की नागपुर-कोलकाता उड़ान संख्या 6E812 में पक्षी से टकराने की आशंका है और घटना की जांच जारी हैं.