न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले मामले में नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया, द्वारिकापुरी स्थित “आर्याव्रत एसोसिएट” कंपनी के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई हैं. आरोपी मनीष कुमार फिलहाल जेल में है लेकिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अपर अखिलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की हैं.
जानकारी के अनुसार, इस कंपनी का संचालन दिल्ली में बैठकर अमरेंद्र सिंह करता था जबकि रांची में बिहार दरभंगा के मुरारी यादव कर्ताधर्ता थे. इन लोगों ने युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम की वसूली की हैं. इसकी सूचना राज्य के डीजीपी को जैसे ही मिली उन्होंने CID को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद 5 जुलाई 2025 को CID की टीम ने कार्रवाई करते हुए संस्थान में छापेमारी की, जिसमें कई लोग गिरफ्तार हुए और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए. डीजीपी को आवेदन देने वाले 20 वर्षीय वीर भगत सिंह सरदार ने नामकुम थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
वीर भगत सिंह सरदार ने बताया कि आर्याव्रत एसोसिएट नामक कंपनी से 20 जून को फोन आया था. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने उन्हें फोन कर रांची के कृषि विभाग में भर्ती के लिए बुलाया हैं.. उन्होंने कहा कि भर्ती के बाद शुरुआती वेतन 25000 रुपए मिलेंगे इसलिए अगर वे इच्छुक है तो 2000 रुपए का एक फॉर्म भरना पड़ेगा. जिसके बाद झांसे में आकर युवक कंपनी में जाकर मिला, जहां 31000 हजार रूपये की मांग की गई. युवक ने 11000 रुपए दिए, जिसके बाद इंटरव्यू लिया गया. बाद में ट्रेनिंग के नाम पर साइकोलॉजी पढ़ाया गया. जहां पहले के करीब हजार युवा कंपनी के झांसा में आकर ट्रेनिंग ले रहे थे. वही कंपनी के झांसे में आए एक युवक ने कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहा तो उसे दो दिनों तक बिना खाना-पानी के बंधक बनाकर रखा गया था. जब वीर भगत सिंह सरदार ने कंपनी के मनीष कुमार से पूछा कि कृषि विभाग में नौकरी देने की बात थी, यहां साइकोलॉजी क्यों पढ़ाया जा रहा है. इतने में कंपनी के मनीष कुमार ने उसके साथ मारपीट कर बंधक बना लिया और 50 हजार रुपए घर से मंगवाने की बात करने लगा. इतना ही नहीं पैसे देने पर रेप के संगीन आरोप में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी भी दी. मामले को लेकर वीर भगत सिंह सरदार ने कंपनी के 12 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.