Saturday, Sep 13 2025 | Time 09:03 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित "करम पूर्व संध्या समारोह-2025" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

आदिवासी समाज के लोग एकजुट होकर राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभाएं
रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित "करम पूर्व संध्या समारोह-2025" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त झारखंडवासियों को करम महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने एक समृद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत हमें दिया है. पूरा आदिवासी समाज एकजुट रहकर इस विरासत को इसी प्रकार आगे बढ़ाएं. आदिवासी समुदाय की संरक्षा के लिए देश में कई कायदे-कानून बनाए गए हैं, कई सारी व्यवस्थाएं भी बनाई गई हैं. मुख्यमंत्री . हेमन्त सोरेन ने कहा कि पूरी   दुनिया में आदिवासी समाज के प्रति हमेशा विचार-विमर्श होता रहा है.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आदिवासी समाज  कई कारणों से, कई नीतियों  की वजह से इधर-उधर बिखर जा रहे हैं, लेकिन हमारी वर्तमान पीढ़ियों ने हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाओं को अलग-अलग प्लेटफार्म, अलग-अलग माध्यमों का उपयोग कर सामाजिकता को निरंतर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. 

 

सभी लोग करम महोत्सव धूमधाम से मनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का माहौल है. राज्य के अलग-अलग गांव, मोहल्ले, टोलों में करम महोत्सव मनाया जा रहा है. करम महोत्सव सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि जहां-जहां हमारे आदिवासी समुदाय के लोग बसे हैं, वहां भी करम महोत्सव की तैयारी की गई है. सभी लोग करम महोत्सव धूमधाम से मना रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग इसी तरह एक साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे तो परिणाम अवश्य बेहतर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज करम पूर्व संध्या समारोह में यहां राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष बच्चे-बच्चियां एकत्रित हुए हैं, एक खुशनुमा माहौल बना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि करम महोत्सव के अवसर पर ऐसा ही हर्ष और खुशी का माहौल पूरे राज्य में बना रहे, यही हमसभी की प्राथमिकता होनी चाहिए.

 

हर हाल में समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए

मुख्यमंत्री . हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारे अगुवा मार्गदर्शकों ने जो सांस्कृतिक विरासत हमें सौंपी है, इस समृद्ध विरासत  को हर हाल में आगे बढ़ाना है .यही राज्य सरकार के साथ-साथ हम सभी की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी समाज के अंदर की कमियों को दूर करने का निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन इस प्रयास में सफलता तभी मिलेगी जब पूरा समाज एक होकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी जिस उत्साह के साथ संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं यह हमें प्रेरित करती है. आज बहुत ही खुशी का दिन है आप सबों को मैं अपनी ओर से करम महोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है. जोहार! जय झारखंड! इस अवसर पर मंत्री . चमरा लिंडा, विधायक . जिगा सुसारन होरो सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.

 

 


 


 


 


 

अधिक खबरें
नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 12:54 PM

बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले मामले में नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया, द्वारिकापुरी स्थित “आर्याव्रत एसोसिएट” कंपनी के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई हैं. आरोपी मनीष कुमार फिलहाल जेल में है लेकिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अपर अखिलेश कुमार तिवारी की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की हैं.

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दारोगा मीरा सिंह आरोपी, ACB के दर्ज केस को ईडी ने किया टेकओवर
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 12:15 PM

दारोगा मीरा सिंह अब मनी लाउंड्रिंग मामले में घिर चुकी हैं. भ्रष्टाचार के मामले में पहले ACB द्वारा दर्ज केस को अब ईडी ने टेकओवर कर लिया हैं.

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 9:43 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित "करम पूर्व संध्या समारोह-2025" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समस्त झारखंडवासियों को करम महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

बुंडू में चालक दिवस पर रक्तदान शिविर हुआ आयोजित
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 9:29 PM

सोमवार को श्री श्री मौसी बाड़ी मंदिर परिसर, धुर्वा मोड़, बुंडू में छोटानागपुर चालक कल्याण संघ बुंडू, रांची की ओर से चालक दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

कुख्यात अपराधी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह की रिमांड अवधि आज हुई खत्म
सितम्बर 01, 2025 | 01 Sep 2025 | 5:55 AM

कुख्यात अपराधी सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह की रिमांड अवधि आज खत्म हो चुकी है. बता दें कि अपराधी सुनील मीणा रांची एटीएस मुख्यालय से रामगढ़ ले जाया गया है.