Thursday, May 9 2024 | Time 04:48 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मामले जांच हुई तेज, रजिस्ट्रार से की पूछताछ

फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र मामले जांच हुई तेज, रजिस्ट्रार से की पूछताछ

रांची : राजधानी के सदर अस्पताल रांची का वेबसाइट हैक कर फर्जी तरीके से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोअर बाजार थाना की पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने इसको लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) डॉ. एस मंडल से पूछताछ की. टीम ने उनसे पूरी घटना की जानकारी ली और यूआरएल नंबर (URL Number), लॉगिन-आईडी (Log-in ID) सहित अन्य जरूरी जानकारी के साथ नया आवेदन देने को कहा. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.


 

बता दें कि सदर अस्पताल का साइट हैक कर 16 से 18 अगस्त के बीच 29 सर्टिफिकेट जारी हुए हैं. जिसमें 22 जन्म और 7 मृत्यु प्रमाण पत्र शामिल हैं. मालूम हो कि इस खबर को सबसे पहले News11Bharat ने ब्रेक किया था. 28 अगस्त को ‘RANCHI सदर अस्पताल में ऐसे जारी हुआ फर्जी प्रमाण पत्र, HACKERS का लिया गया सहारा’ के शीर्षक से साइट पर खबर जारी हुई थी. जिसमें बताया था कि रांची के अलावा झारखंड के दूसरे जिलों के पते पर भी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.

 

हस्ताक्षर अलग होने से हुआ शक

 

दरअसल जारी प्रमाण पत्र में रजिस्ट्रार का हस्ताक्षर अलग था. इस बात की सूचना जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने रजिस्ट्रार को दी. इसके बाद रजिस्ट्रार की ओर से जांच करने के बाद पता चला कि सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से जारी हुआ है. इस तरह पूरा मामला सामने आया. हैक करने की घटना को देखते हुए अब रजिस्ट्रार को अपने लॉगिन का पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा गया है ताकि पुराने पासवर्ड का दुरुपयोग फिर नहीं किया जा सके.

 


 

इनके नाम पर जारी हुआ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

 

1.बबीता कुमारी

2. सोवा मरांडी

3. अलताब अंसारी

4. अमजद अंसारी

5. अनस रजा

6. शाहीजा सलीम

7.ऋतिक मांझी

8. शक्ति हांसदा

9. जैनब परवीन

10. आजाद कुमार 

11. प्रिंस राज

12. सक्षम राज परमार

13. अरबाज खान

14. मो. मुजफ्फर हुसैन अंसारी

15. रहीमा खातून

16. नूर जहां खातून

17. दौलत खान

18. सान्या सिंह

19. लक्ष्मी देवी

20. अमन नुनिया

21. बिशाल नुनिया

22. शिव नारायण सिंह

 

इनके नाम पर जारी हुआ फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

 

1.बुद्ध बहादुर क्षेत्री

2. रीता गुरुंग

3. अमित कुमार

4. लगन देवी

5. सोमरा मुंडा

6. शहीदन खातून

7. अंगुरी देवी

 

अधिक खबरें
जमशेदपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन पड़े 251 वोट
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 10:32 PM

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों और आवश्यक सेवाओं के मतदाता के पोस्टल बैलेट से मतदान के तीसरे दिन 251 लोगों ने मतदान किया. जिन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है, वहां चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों ने एसडीओ कार्यालय धालभूम तथा आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए आईटीडीए कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

बोकारो रेलवे कॉलोनी में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 10:11 PM

बोकारो रेलवे कॉलोनी टाइप बी में 163वां रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बालीडीह रेलवे कॉलोनी टाइप बी की महिला समूह ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण पर किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि रेलवे एसीएमडी एचपी सिंह तथा रेलवे मेंस कांग्रेस के बोकारो सचिव राजन उपाध्याय मौजूद थें.

जिला प्रशासन ने रक्तदान के जरिए चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों से ब्लड डोनेट कर की मतदान की अपील
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 9:50 PM

जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस भवन में रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगा कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इस मौके पर पर डीडीसी मनीष कुमार ने रक्तदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकहित में रक्तदान करना जरूरी है, ठीक उसी तरह लोकतंत्र के हित में मतदान जरूरी है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 मई को आएंगे झारखंड, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 9:26 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 मई को झारखंड पहुंचेंगे. इस दिन वे खूंटी लोकसभा, लोहरदगा लोकसभा और सिंहभूम लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. विष्णु देव साय पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर स्थित मणिपुर मैदान में 10:30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

पथिराना का महेंद्र सिंह धोनी के प्रति भावनात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में हो रही है वायरल
मई 08, 2024 | 08 May 2024 | 8:59 AM

श्रीलंकन गेंदबाज मथीषा पथिराना ने सोशल मीडिया में महेंद्र सिंह धौनी के लिए बहुत बड़ी बात कह दी है. पथिराना सीएसके के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. फिलहाल चोट की वजह से आईपीएल बीच में ही छोड़ कर अपना देश रवाना हो गए हैं. लेकिन वहीं एम एस धोनी को बहुत मिस भी कर रहें हैं.