न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक ज्योति मौर्य केस में एक बड़ा टर्न आया है. ज्योति मौर्य के पति आलोक ने यू टर्न लेते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ दर्ज सभी शिकायतें वापस ले ली है.आलोक ने जांच कमेटी को लिखे लेटर में शिकायत वापस ली है उनके ऐसा करते हीं ज्योति मौर्य को बड़ी राहत मिली है.
ज्योति मौर्या के पति आलोक ने अपनी शिकायतें वापस ली
आलोक ने बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्य पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया था. जांच समिति के सामने दोपहर बाद पेश हुए आलोक महज 15 मिनट में ही कमरे से बाहर आ गए. जिसके बाद मीडिया को दिेए अपने बयान में उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत वापस ले ली है. वह इस प्रकरण में वह आगे नहीं बढ़ना चाहते. उन्होनें यह सब बिना किसी दबाव के किया है. वह अब इस पर आगे नहीं बढ़ना चाहते.
अब शासन तय करेगा जांच आगे बढ़ाई जाए या नहीं
हालांकि इस संदर्भ में अब शासन निर्णय लेगा. यह मामला अभी खत्म हो गया है या नहीं इसपर अब शासन निर्णय लेगा. जानकारों का कहना है कि आलोक के आरोप गंभीर हैं.उन्होंने ज्योति मौर्य पर प्रयागराज में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती के दौरान वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज के आधार पर शासन जांच को आगे बढ़ा सकता है. ये घटनाक्रम सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियों में रहा था. लोगों ने इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट किए थे. इस पूरे विवाद में ज्योति मौर्यो को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था.